बिहार राज्य के जिला सिवान से हमारे श्रोता, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने आज बड़हरिया एवं जीबी नगर थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई घटनाओं का जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जीबी नगर थाना क्षेत्र के चांड़ी पहुंचे जहां बीते दिनों स्वर्ण व्यवसायी आकाश कुमार की हत्या कर दी गई थी, हालांकि इस मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. बावजूद एसपी ने थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित गंभीर कांडों का पर्यवेक्षण घटनास्थल पर पहुंच कर किया। एसपी ने कहा कि अपराध करने वाले किसी भी हाल में बक्से नहीं जाएंगे पुलिस उनको ढूंढ निकलेगी।