बिहार राज्य के सिवान जिला से आंबे, मोबाइल वाणी के माध्यम से है बताना चाहती है कि सिवान जिले के मैरवा केनरा बैंक से रुपये की निकासी कर घर जा रहे युवक से उच्चको ने 38 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये. घटना नगर के मेन रोड स्तिथ दरौली बस स्टैंड के समीप की बतायी जा रही है. दो की संख्या में उच्चके बैंक से ही पीछा लगने की बात सामने आ रही है. पीड़ित दरौली थाना क्षेत्र के पुनक गांव के सुशील कुमार है. रुपये की छिनतई होने के बाद उसके होश उड़ गये. और उसका रो रो कर बुरा हाल हो गया.इस मामले में उसने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. सूचना पर गस्ती पुलिस घटना स्थल पर जांच के बाद केनरा बैंक का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है.पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज में एक उच्चके की पहचान किया है.जिसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच में जुट गयी है.पीड़ित सुशील कुमार ने बताया कि केनरा बैंक में रुपये निकासी के दौरान दो युवक पीछा लग गये. जैसे ही दरौली बस स्टैंड के समीप पहुंचे तो 38 हजार रुपये छीनकर बाइक से फरार हो गये।