बिहार राज्य के सिवान जिला से आंबे , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि बढ़ते अपराध, लूट, डकैती, हत्या को लेकर आज सिवान जिले के पटेल चौक पर भाजपा के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ एकदिवसीय महा धरना का आयोजन किया। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा से पलटी मार कर जब से महागठबंधन के साथ सरकार बनाए हैं तब से बिहार पूरी तरह बर्बाद हो चुका है दिनदहाड़े हत्या हो रही है लुटेरों का मनोबल बढ़ गया है और पुलिस यह कहते नजर आती है कि हम लगे हैं आखिर कब तक बिहार के लोग ऐसी निकम्मी सरकार को झेलेंगे। मौके पर विधायक कर्णजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, विद्यासागर बैठा, के साथ सैकड़ो भाजपा के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।