गोरेयाकोठी (सिवान) : थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद बाजार में तेज गति से जा रही स्कार्पियो ने अनियंत्रित होकर एक साइकिल में धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना में साइकिल सवार घायल हो गया। स्वजन घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान मुस्तफाबाद निवासी मो. आजाद के रूप में हुई है। स्वजन परवेज आलम ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर है।