राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार पूर्व सांसद के बेटे और उसके सहयोगी को सिवान की अदालत में 1 नवंबर तक नीति न्याय हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है इस बीच एसपी ने बताया कि इन दोनों की तलाश धमकी देने हत्या का प्रयास और रंगदारी मां मांगने के मामले में की जा रही थी।