गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव के समीप बुधवार को पासपोर्ट बनाने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है। मृत युवक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के हरनाटर गांव निवासी अजीत कुमार बैठा के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान राहुल कुमार भगत के रूप में हुई है जिसकी हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने बताया कि दोनों युवक बाइक से पासपोर्ट बनाने जा रहे थे तभी गोरियाकोठी बसंतपुर मुख्य मार्ग पर सिसई गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है वहीं उन्होंने मृतक के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने की मांग की है। इधर घटना की जानकारी मिलते हैं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।