सिवान शहर में चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है। नगर थाना क्षेत्र के अड्डा नंबर 3 के समीप एचडीएफसी बैंक के एटीएम से चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। चोरों ने कटर मशीन से एटीएम के अगले हिस्से को तोड़ दिया। हालांकि गनीमत यह रही की कैश चेस्ट छूते ही atm मे लगे सेंसर ने सायरन बजाना शुरू कर दिया। जिसके के चोर वहा से भाग निकले। एटीएम के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि चोरों के द्वारा एटीएम के अगले हिस्से को काट दिया गया तथा एटीएम में लगे बैटरी व अन्य सामान भी अलग कर दिया गया। चोरी के दौरान चोरों की पहचान ना हो इसलिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।