सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को आज सिवान पुलिस ने सिविल कोर्ट में पेश किया। जहां न्यायालय ने पूर्व सांसद के बेटा ओसामा को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बता दें कि कोटा में सोमवार को ओसामा अपने दो दोस्त वसीम और सैफ के साथ गिरफ्तार हुआ था. जहां से सिवान पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया था. आज पुलिस उसे लेकर सिवान कोर्ट पहुंची. कोर्ट ने ओसामा को हुसैनगंज थाना के छपिया में 42 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद और फायरिंग मामले में 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।