सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को सिवान पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी में है. पुलिस आज उन्हें कोर्ट में उसे पेश कर सकती है. बता दें कि कोटा में सोमवार को ओसामा अपने दो दोस्त वसीम और सैफ के साथ गिरफ्तार हुआ था. जहां से सिवान पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया था. आज पुलिस उसे लेकर सिवान पहुंच जाएगी. जिसके बाद हुसैनगंज थाना के छपिया में 42 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद और फायरिंग मामले में पेशी हो सकती है. सिवान कोर्ट में पेशी के बाद मोतिहारी पुलिस भी ओसामा को रिमांड पर ले सकती है. वहीं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों को लेकर सिवान आ रही है. ओसामा के खिलाफ हुसैनगंज थाने में मामला दर्ज है. इस केस में रिमांड पर लेने फिर पूछताछ की जाएगी.