सिवान के पूर्व सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव बड़हरिया प्रखंड के करीना ज्वेलर्स के संचालक आकाश कुमार की गोली लगने से मौत और साथ के किराना दुकानदार पिंटू कुमार के गोली लगने से गंम्भीर रूप से घायल की सुचना पर चाड़ी बाजार पहुंच कर पीडित परिजनों व व्यसायी वर्ग से मिलकर गहरी सवेंदना व्यक्त कियें। पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि क्षेत्र मे अपराधी बेलगाम हो गए है। प्रशासन और सरकार इनको काबू करने में विफल है। कहा कि चार अपराधी दिन मे हथियार के बल पर स्वर्ण व्यसायी से लूटपाट करते है और विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर देते है। जबकि हम बिहार के डीजीपी से मिलकर खासकर अनुरोध करेंगे की जिले मे अपराध इतना बढ़ गया है कि जनता के साथ व्यपारी वर्ग के बीच अब सदैव भय बना रहता है। जिला प्रशासन अपराध व अपराधी के आगे नतमस्तक हो चुकी है। बस हत्या के बाद खानापूर्ति करती है।