सिवान: जिला के पचरुखी थाना क्षेत्र के सुपौली गांव में शराबी दामाद द्वारा ससुर पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस को दिए आवेदन में घायल छबीला चौधरी के अनुसार वह अपने दरवाजे पर सोया हुआ था। इसी बीच हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी चन्दन यादव अपने पिता रामअवध यादव के साथ आया और उसके सिर पर तलवार से वार कर दिया। जिससे छबीला चौधरी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आनन फ़ानन में पचरुखी सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल पीएमसीएच में घायल की गम्भीर स्थिति बनी हुई है। वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।