दरौंदा थाना क्षेत्र के भिखाबॉध पैगम्बरपुर मुख्य सड़क में अंबिका फर्निचर से 100 गज आगे से पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधकर्मियो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रामचंद्रपुर निवासी जितेन्द्र कुमार पासवान, रामचंद्रपुर निवासी राजू तथा बालबंगरा निवासी कौशल कुमार के रूप में हुई है। तीनों थाना दरौंदा जिला सिवान द्वारा अवैध आगनेयाश्त्र 02 देशी पिस्तौल 01 सिक्सर एवं 07 गोली तथा 03 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में दरौंदा थाना कांड स० 316/23 धारा 25 ( 1 - b ) a / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास दरौंदा थाना कांड सं० 219/22 धारा 341/323 / 324 / 504 / 506 / 307 / 379 / 34 भा ० द ० वि ० के अंतर्गत राजू पटेल पे ० शिवनाथ पटेल सा ० रामचन्द्रपुर थाना दरौंदा जिला सिवान के विरूद्ध दर्ज हैं।