सिवान: बसंतपुर उच्च माध्यमिक विद्यायल के एक छात्र से मारपीट करने पहुंचे एक युवक के हाथ से देशी कट्टा को पुलिस ने बरामद किया है. उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट करने पहुंचे दो युवकों को हिरासत में ले लिया. घटना के बारे में पीड़ित छात्र व करहीं खुर्द के परशुराम राय के पुत्र पितांबर कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी. छात्र ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में पढ़ने आया था. इस दौरान बसंतपुर थाना क्षेत्र के कोडर के अमित कुमार व मुकुल कुमार स्कूल परिसर पहुंचे और मुझे गाली देते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान अमित ने अपने कमर से देशी कट्टा निकाल कर मुझ पर तान दिया. तभी स्कूल के कुछ छात्रों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया. भागने के क्रम में स्कूल परिसर में अमित के हाथ से कट्टा गिर गया. पुलिस ने कट्टा बरामद कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनो को जेल भेजा गया.