सिवान: रधुनाथपुर थाना क्षेत्र के सरयू नदी के सीमावर्ती दियारा पतार, नरहन इलाके में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान थानाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम ने रधुनाथपुर के दियारा क्षेत्र में अवैध शराब की विरुद्ध छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। जबकि सैकड़ो लीटर महुआ पासा शराब को विनष्ट किया गया। इधर छापेमारी की भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया।