सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया टोले इंदर राय के निवासी जनक तिवारी के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले को लेकर पीड़ित के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध घर में घुस कर मारपीट करने एवं बहू के गले से मंगल सूत्र निकाल लेने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने अपने आवेदन में अपने पट्टीदार रामबाबू तिवारी, धनंजय तिवारी उर्फ धनील तिवारी, शारिका देवी, हिमांशु शेखर, सुधांशु शेखर को आरोपित किया है. वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.