सिवान: बड़हरिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार के उपस्थिति में की गई. बैठक में पूजा समिति के सदस्यों को कई निर्देश दिए. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि डीजे पर विशेष रूप से प्रतिबंध लगाया गया है तथा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने और कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही. पूजा के समय असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी रहेगी. उन्होंने पूजा संबंधित और भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.