गोरेयाकोटी (सिवान) : जामो थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी लूट व छीनतई मामले के आरोपित संतोष सिंह के घर पर रांची (झारखंड) के तमाड़ थाने के पुलिस अवर निरीक्षक परमेश्वर शर्मा ने स्थानीय पुलिस के सहयोग इश्तेहार चपकाया । उन्होंने बताया कि लूट व छीनतई मामले में संतोष सिंह के विरुद्ध तमाम थाना कांड संख्या 85/19 में अप्राथमिक अभियुक्त है।