सिवान जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय जनगणना के विसंगतियों के खिलाफ धरना दिया। धरना प्रदर्शन जिला अध्यक्ष अब्दुल रिजवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला अध्यक्ष अब्दुल रिजवान ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय जनगणना के आंकड़ों में कई तरह की विसंगतियां हुईं है। हजारों लाखों परिवार ऐसे हैं जिनके यहां कोई भी व्यक्ति सर्वे करने नहीं गया है। ऐसे में उनका विवरण सर्वे में आया ही नहीं या पड़ोस से आधी-अधूरी जानकारी लेकर सर्वे में डाल दी गई। मौजूदा सरकार ने सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने के लिए कई जातियों के आंकड़े को कम करके दिखाने का काम किया है। वहीं उन्होंने कहा कि दर्जन घर से ज्यादा जातियों को कमतर दिखाया गया है जबकि जमीनी हालात इससे बेहद अलग है ऐसे में जो जातियां पहले से ही कमजोर है उनके आगे भी नीतियों में कई तरह का नुकसान उठाना पड़ेगा।