सीवान से बड़ी खबर आ रही है जहां भाई ने भाई को पीट-पीट कर हत्या कर दिया है । वही अपने पिता को भि पीट कर घायल कर दिया है। घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव की बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि बहुत पहले से ही जमीन के विवाद को लेकर आपस में हमेशा झगड़ा होते रहा है और इसी क्रम में कल देर शाम फिर से आपस में ही झगड़ा लड़ाई हुआ और अभिषेक यादव नामक जो की कृष्णादेव चौधरी का भाई बताया जा रहा है अभिषेक के साथ चार-पांच लोग मिलकर कृष्णादेव चौधरी और कृष्णादेव चौधरी के पिता शिववचन चौधरी को मारने पीटने लगे जिसके बाद कृष्णदेव चौधरी की मौत हो गई,वही शिवबचन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज शहर के प्राइवेट निजी क्लीनिक में चल रहा है । मृतक का पुत्र अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि पहले से ही विवाद चल रहा था और इन्हीं लोगों ने मेरे भाई की भी हत्या किया था और अब मेरे पिताजी की भी हत्या इन लोगों ने कर दी अर्जुन का साफ तौर पर यह भी कहना था कि हम चाहते हैं कि पुलिस न्यायिक जांच करें और जो दोषी हो उसे गिरफ्तार किया जाए । इधर पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है ।