सिवान जिले के जीरे ताई प्रखंड के शिवपुर सकरा बाजार के छठ घाट के सम ऐप को शिवेंद्र झा के निर्देश पर कर्मचारी अमीन द्वारा सरकारी भूमि पर सालों से चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर माफी कराई जा रही थी तभी कुछ और सामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा महिलाओं पुरुष को छठ घाट तोड़ने की बात कर भड़का दिया गया इसके बाद साईं करो महिलाओं पुरुषों द्वारा हंगामा करने के बाद अमीन और कर्मचारी माफी बंद कर वहां से चले गए।