बिजली का करंट लगने से युवक की मौत शव जैसे ही चैनपुर उसके गांव पहुंचा घर में मचा कोहराम। बताते चले कि सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर के रहने वाले एक युवक जिसकी पहचान चैनपुर के रहने वाले मनउर अली के रूप में हुई है जो की बेंगलुरु में काम करता था जहां पर उसे बिजली के करंट लगने के बाद से मौत हो गई वहीं शुक्रवार को उसका शव जैसे ही चैनपुर उसके गांव पहुंच पूरे घर में कोहरा मच गया।