सिवान: पचरुखी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल गुड़िया खातून का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के सास-ससुर तथा देवर के द्वारा उसकी पिटाई की जाती है तथा दहेज की मांग की जाती है। वहीं इसका विरोध करने पर उक्त लोगों के द्वारा हमेशा मारपीट किया जाता है।