सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में पक्षों के जमीनी विवाद में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय गांव निवासी अमर यादव ,पुष्पा देवी, दीना यादव, सुगांती कुमारी शामिल है।सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।तथा इसकी सूचना सिसवन थाना को दी गई है ।थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि मामले की सूचना मिली है और इसकी जांच की जा रही है।