सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के मुन्ना सिंह राजस्थान के गंगापुर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। वहीं इसकी सूचना जब बुधवार को परिवार वाले को मिली तो उनके मां और भाई का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वही बताया जा रहा है कि शाहिद मुन्ना सिंह की पत्नी नेहा कुमारी भी बिहार पुलिस में मुंगेर में तैनात है। अभी वह अपने गांव नहीं पहुंची है। वही शाहिद के बड़े भाई विनोद प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि हमारे छोटे भाई ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। वहीं दो दिनों के उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेजा जाएगा। हलांकि शहीद के एक 2 वर्ष का बेटा है और दूसरा 1 वर्ष का बेटा है। जिनके सर से अब पिता का साया उठ चुका है।