सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर में घड़ी घंटा समेत कई सामानों की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे में चोर का फोटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि चोर पूजा करने के बहाने घड़ी घंटा के पास बैठता है और बैग का चैन खोलकर उसके अंदर रख लेता है और धीरे-धीरे पीठ पर बैग रखकर सीढ़ी के रास्ते उतरकर चला जाता है। वही मंदिर के पुजारी का कहना है इसके पहले भी मंदिर में चोरी की घटना को कर अंजाम दे चुके हैं और इस मामले में पुलिस को भी आवेदन दिया गया है लेकिन पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से चोरों का मनोबल बढ़ाते जा रहा है।