सिवान: नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव की एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता किशोरी की मां के अनुसार प्रतिदिन की भांति 5 सितंबर को भी उसकी बेटी कंप्यूटर क्लास करने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई. महिला ने पहले अपने आसपास एवं रिश्तेदारों के यहां पता करने की कोशिश की. लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने बताया कि गांव का ही एक युवक उसके साथ मोबाइल पर बातचीत करता था. अब उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है. उसने आशंका जताई है कि वही युवक गलत नीयत से उसे भगा ले गया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की छानबीन की जा रही है।