सिवान: पचरुखी पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ इस्तेहार चस्पा किया है। पचरुखी थाना कांड संख्या 279/20 में फरार अभियुक्त घोरगहिया निवासी दरोगा सिंह के पुत्र पंकज सिंह धनंजय सिंह के पुत्र आलोक सिंह तथा स्वर्गीय अच्छे लाल महतो के पुत्र मिथलेश महतो के घर कार्रवाई करते हुए इस्तेहार चस्पा कर उन्हें आत्मसमर्पण करने का मौका दिया है। पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्त हत्याकांड तथा साक्ष्य को मिटाने के दोष में लिप्त है। अभियुक्तों के घर के मुख्य दरवाजे पर पुलिस ने नोटिस चिपकाया।