सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम को तोड़कर चोरी करने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पुलिस ने पेचकस, हथौड़ा भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादाकला निवासी दिपक राम है. मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पेचकस, हथौड़ा के साथ एटीएम तोड़कर चोरी करने की नीयत से घुसे एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दीपक राम के पास से लोहे का एक पेचकस, एक हथौड़ा, बिजली का तार एवं एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. उससे पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य साथियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल रही है.