सिवान: शहर के पुरानी किला निवासी 50 वर्षीय महिला सविता मिश्रा की कुछ दिनों पूर्व पटना के एक अस्पताल में डेंगू के संक्रमण से हो गई। बताया जाता है कि शहर के किसी निजी अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था, हालत चिंताजनक होने पर उन्हें उपचार के लिए परिजनों ने पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था। आईडीएसपी पटना द्वारा जब इसकी सूचना जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिली तब उनमें बेचैनी दिखाई दी। मलेरिया विभाग द्वारा संक्रमित के मुहल्ले पुरानी किला में फागिंग एवं छिड़काव कराया गया।आपकों बता दें कि शनिवार को सदर अस्पताल के आरटी पीसीआर लैब में चार डेंगू संक्रमित मरीज के ब्लड सैंपलों का डेंगू कंफर्मेशन जांच किया गया। जांच में सभी सैंपलों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। इस तरह अब जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 125 तक पहुंच गई है।