सिवान नगर थाना क्षेत्र के श्रद्धानंद बाजार में कबाड़ चुनने वाले के पास से हथियार मिलने के मामले में अब इसकी जांच एसडीपीओ फिरोज आलम को दिया गया है. बताया जाता है कि कबाड़ लदे रिक्शे पर बरामद हुए हथियार के बारे में स्थानीय लोगों में तरह तरह की अफवाह चल रही है। कोई इसे खिलौना हथियार कह रहा है तो कोई इसे नगर थाना के माल खाने से चोरी होने का मामला बता रहा है। हालांकि नगर थाने के माल खाने से हथियार चोरी होने के मामले पर एसपी ने इसे अफवाह बताया है। फिलहाल इस मामले की जांच एसडीपीओ द्वारा किया जा रहा है।