सिवान शहर के एमएम कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया है। मकान मालिक के गैरहाजिरी में चोरों ने लोहे का दरवाजा काटकर छत के रास्ते घर में प्रवेश किए हैं और अलमारी बक्सा पलंग आदि के बॉक्स को तोड़कर सभी कीमती सामान की चोरी कर लिए हैं। वहीं घटना की जानकारी मकान मालिक डॉक्टर अजहर मुमताज को तब लगी जब उन्होंने बीती रात एमएम कॉलोनी स्थित अपने घर में रहने के लिए अंदर प्रवेश किया तो देखा कि बाहर दरवाजे पर कोई छेड़छाड़ नहीं है जबकि अंदर का दरवाजा पूरी तरह टूटा हुआ और सभी सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने बताया कि एमएम कॉलोनी में यह दूसरी घटना है बावजूद पुलिस इस पर कोई संज्ञा नहीं ले रही है जिसे चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाना में की है।