सीवान जिले के मैरवा में जिलाधिकारी मुकूल कुमार गुप्ता ने रविवार को नवनिर्मित मेडिकल कालेज, रेफरल अस्पताल तथा अस्पताल परिसर में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा एएनम कालेज के निरीक्षण किया है। सबसे पहले उन्होंने 568 करोड़ 84 लाख की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इसके साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजर और साइड इंचार्ज से सभी ब्लाकों में चल रहे कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। उन्होंने सभी बिल्डिंग में चल रहे निर्माण कार्यो को जाकर देखा। वहां से उन्होंने रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के सभी व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया। इसके बाद अस्पताल परिसर में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करते हुए ठीकेदार से निर्माण कार्य की जानकारी लिया। इसके बाद उन्होंने एएनम कालेज में दो शिक्षक और प्रिंसिपल गायब रहने से नारजगी जाहिर की। इसके साथ ही एक गार्ड ड्रेस में नही रहने से फटकार लगाते हुए अगले एक साल तक यहा से हटाने का निर्देश दिया। एएनम कालेज के सभी गार्डो को हटाने का निर्देश देते हुए दो महिला और तीन पुरुष गार्ड को रखने का निर्देश दिया है। कॉलेज की छात्रा से डियम ने साफ सफाई, भोजन की व्यवस्था तथा पढ़ाई के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि गायब रहने वाले शिक्षक और प्रिंसिपल से शो कॉज करने का निर्देश दिया है। वही पत्रकारों से बात चीत के दौरान डीएम ने कहा कि सीवान में बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुल 85 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण मेडिकल कालेज और अस्पताल है। आने वाले दो सालों में सीवान के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ में भारी इजाफा हो रहा है। जिससे सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं लोगो को मिलेगी। निरीक्षण के क्रम में सभी जगहों पर निर्माण कार्य सही ढंग से चल रहा है। उम्मीद है कि समय सीमा पर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा।