सिवान: बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा समाप्त होने के तुरंत कुछ देर बाद तेज आंधी और बारिश आई, जिसमें परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई। दूर दराज से आए परीक्षार्थियों को ट्रेन पकड़नी थी, वह भींगते हुए स्टेशन की तरफ भागते नजर आए। साथ ही कई लोग जिन्हें बस पकड़ना था, वह भी सड़कों पर भींगते हुए बस स्टैंड की तरफ भागते नजर आए। तेज आंधी के कारण ऑटो वाले ऑटो नहीं चला रहे थे, जिसके कारण परीक्षार्थियों को परेशान होना पड़ा। हालांकि परीक्षा हॉल से जैसे ही परीक्षार्थी बाहर निकले, सड़कों पर जाम जैसी समस्या भी बन गई थी।