नवीगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर रामचंद्र मार्केट में संचालित श्री राम अल्ट्रासाउंड दुकान में 14 सितंबर को दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने गई मशीन प्रिंटर, बैटरी, इमरजेंसी मशीन, लैपटॉप प्रिंटर मशीन व नगद 16000 रुपए समेत 18 लाख का सामान पूरा मत कर लिया गया है। दुकान मालिक मालिक बाला गांव निवास अभिनंदन कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए गोपालगंज और पश्चिम चंपारण से चार लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनके निशान देही पर सामान बरामदगी कर ली गई है।