सिवान भाजपा नेता शिवाजी तिवारी के हत्या मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है पुलिस ने शिवाजी तिवारी के हत्यारों को नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवर ब्रिज के समीप हनुमान मंदिर के पास गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी की पहचान आसांव थाना क्षेत्र के धर्मखोर निवासी रिशु पांडे उर्फ आदित्य कुमार पांडे जबकि दुसरा आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर निवासी रुपेश तिवारी उर्फ अजीत मणि तिवारी के रूप में हुई है। पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास सेएक बुलेट बाइक,दो लोडेड देसी पिस्टल, 4 गोली तथा 1.400 गांजा बरामद हुआ। वहीं उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि 18 सितंबर को दुकानदार सह भाजपा नेता शिवाजी तिवारी की हत्या तथा दो दिन पूर्व आंदर बाजार में स्वर्ण व्यवसायी राधेश्याम सोनी के घर पर फायरिंग समेत दोनों मामले में वह दोनों शामिल है। सिवान एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज यह जानकारी दी।