पचरुखी थाने के चांदपुर गांव के झाड़ियां में एक नवजात शिशु की रोने की आवाज पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते हैं मौके पर एंबुलेंस और पुलिस दोनों की गाड़ी पहुंची, हालांकि इससे पहले ही गांव का ही एक परिवार नवजात शिशु को गोद लेने का मन बना चुका था और वह मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस में सवार होकर अस्पताल पहुंच गया जहां नवजात के मेडिकल के बाद अपने घर को लेकर चला गया।