सिवान जिले का एक युवक मध्य प्रदेश के हरदा में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। मृतक की पहचान रामलाल यादव का 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है। घटना के संबंध में बताया गया की आकाश कुमार अपने दोस्तों के साथ हरदा के विवेकानंद कॉम्प्लेक्स में किराए के फ्लैट में किराए पर रहता था। युवक अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम का काम करता था। बुधवार सुबह उसके तीन साथी काम करने चले गए थे। इस दौरान वह रूम में अकेला था, तभी उसने फांसी लगा ली। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है। शव को फिलहाल मर्चुरी में रखा गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन शव लेने के लिए निकल पड़े हैं।