सिवान-शीतलपुर मुख्य मार्ग माधोपुर के समीप पर बस की चपेट में आने से आज एक होम्योपैथिक डॉक्टर की मौत हो गई। मृतक की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी ब्रिज किशोर सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृत डॉक्टर अपने घर से तरवारा बाजार स्थित क्लीनिक पर जा रहे थे। तभी बस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया है।