सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड के बड़का मांझा पंचायत के सिरसिया गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। यह सड़क सिरसिया गांव के बैजनाथ चौधरी के घर से राजेंद्र चौधरी के घर से दक्षिण तक जाएगी। जिसपर करीब 14 लाख के लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। इस दौरान सड़क उद्घाटन करने पहुंचे विधायक का लोगों ने फुल- माला से स्वागत किया। मौके पर विधायक ने कहा की क्षेत्र में विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।