सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव में शौच करने जा रही महिला को बिजली का करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी। खेत मे बेसुध हालत में गिरी महिला को आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को मौत की सूचना मिलने पर चीखपुकार मच गया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा की एक ही स्थान पर दो सालों में बिजली के करेंट से दो लोगो ने जान गवा दिया है। इसके बाद भी बिजली विभाग सुधार नही कर रहा है। बिजली की जर्जर तार तथा कुव्यवस्था होने के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है। मृतिका चंदन साह की 35 वर्षीय पत्नी सरिता देवी है। मौत की घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। समाजसेवी श्रीनिवास यादव व स्थानीय मुखिया प्रसाशन से मुवावजे की मांग कर रहे थे। घटना के संबंध में बताया जाता है मृतिका खेतो के तरफ शौच के लिए गयी थी। तभी रास्ते मे बिजली के ट्रांफार्मर के समीप बिजली का तार टूटकर खेतो में गिरा था। घास के अंदर बिजली का तार होने के कारण महिला को तार नही दिखा। तार पैर के संपर्क में आने से वह गिर गयी। काफी देर तक जब महिला घर नही लौटी तो घरवालों ने खेतो के तरफ जाकर देखा कि महिला गिरी हुई है। बिजली विभाग से बिजली कटवाकर महिला को उठाया गया। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।