बिहार राज्य रसोईया संघ में पैदल मार्क्स निकाला और सिवान जिला समाहार के सामने पहुंचकर जिला अधिकारी को विज्ञापन सोप उन्होंने मांग किया कि मिड डे मील को केंद्रीय किचन योजना के तहत ना जोड़ा जाए तथा स्कूलों में खाना बना रही रसोइयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए हमें मासिक वेतन दिया जाए जिसका मंडे 1650 रुपए से बढ़कर 27000 रुपया किया जाए।