सिवान छपरा मुख्य मार्ग चांप में तेज रफ्तार बेलगाम स्कोर्पियो ने दो बाइक समेत साइकिल सवार समेत सात लोगों को कुचल दिया ।जिसमें पचरुखी सीएचसी के कोरियर कर्मी की मौत हो गई , घटना शुक्रवार को चांप के समीप एनएच 531 पर हुई। जब तेज रफ़्तार स्कोर्पियो ने एक साइकल सवार को रौंदते हुए दो मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दौरान साइकल सवार की मौत हो गयी। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिवान सदर हॉस्पिटल पहुँचाया गया, जहां सबका इलाज चल रहा है। घटना में घायल व्यक्तियो की पहचान कमरान हुसैन पिता एजाज हुसैन विशाल शाह पिता छोटेलाल शाह मनीषा देवी पति नंदलाल यादव पिता राजनाथ यादव से हुआ है। जो बुरी तरह घायल है घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि तेज रफ्तार स्कोर्पियो सिवान से पचरुखी की ओर जा रही थी। इसी बीच चांप मस्जिद के समीप पचरुखी सीएचसी में कार्यरत कोरियरकर्मी को रौंदते हुए दो मोटरसाइकिल में भी टक्कर मार दी। इसके बाद स्कोर्पियो मस्जिद के समीप पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। आनन- फानन में स्कोर्पियो में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है और मुआबजे की मांग कर रहे हैं। स्कोर्पियो ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।