सिवान जिले के नौतन - सीवान मुख्य मार्ग के बदली नहर पुल पर पहले से घात लगाकर हथियार से लैस बैठे अपराधियों ने सीएसपी संचालक से छः लाख रुपये लूट कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वही इस मामले में मंगलवार को पीड़ित सीएसपी संचालक बसदेवा गांव निवासी भीम यादव ने नौतन थाना में आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया की सोमवार को छह लाख निजी रुपए लेकर जमा करने के लिए सेंट्रल बैंक नौतन पहुंचा । नौतन सेंट्रल बैंक बंद था। यह देखते हुए रुपए को लेकर सीवान बैंक में जमा कराने के लिए बाइक से चल दिया। तभी बदली नहर पुल सड़क पर तीन की संख्या में अपाची सवार हथियार से लैस अपराधियो ने हथियार भिड़ाकर सबसे पहले बाइक की चाबी और मोबाइल फोन लेकर रख लिए । उसके बाद बाइक में रखा झोला जिसमें रुपए रखे हुए थे ले लिया।वही पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश झां ने बताया कि घटना की जांच करते हुए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।