अपराधियों के हौसले बुलंद है।घटना जिले के मैरवा के सिसई बुजुर्ग गांव की है जहां एक व्यवसायी नीतिश सिंह को अपराधियों ने दुकान बंद कर घर जाते समय गांव के करीब गोली मार घायल कर दिया। गोली की आवाज सुन गांव वालों ने उन्हें रेफरल अस्पताल भर्ती कराया जहां नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पिता का बयान दर्ज कर छानबीन चालू कर दिए।