हसनपुरा नगर पंचायत के उसरी बुजुर्ग जदयू पार्टी के द्वारा जातीय जनगणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण रोकने के साजिश करने वाला भाजपा पार्टी के विरुद्ध में हल्ला बोल पोल खोल अभियान के तहत विशाल जुलूस निकाला गया यह मसाल जुलूस जदयू के युवा जिला अध्यक्ष शह मंद्रपाली के मुखिया अनिल कुमार राम उर्फ सोहन राम तथा हसनपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ शाह के कसंयुक्त नीरतृत्व में निकाला गया।