गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर स्थित जतौर बाजार में बुधवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस वाहन में तेज रफ्तार से ठोकर मार दिया। इस दौरान पुलिस जीप में बैठे तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहनों के टकराने की तेज आवाज सुनकर आसपास के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान से भी टकरा गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस वाहन में फंसे एएसआई जयलाल राम, सिपाही रवि कुमार सिंह और अजीत कुमार सिंह को लोगों ने बाहर निकाला और उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में पीएचसी पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाअध्यक्ष रणधीर कुमार ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपित ट्रक ड्राइवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस इस घटना से साफ साफ इनकार कर रही है। वही घायल पुलिस कर्मियों का ईलाज पीएचसी में चल रहा है।