सिसवन (सीवान) थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में करेंट लगने से एक युवक अचेत हो गया. उसे सीवान के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि रामगढ़ गांव निवासी लाल मोहर यादव के पुत्र सीताराम यादव रविवार की सुबह अपने घर की पंखा बना रहा था, तभी उसे करंट लग गया.इससे लगे झटके से वह नीचे गिर गया और अचेत हो गया.घर के लोगों की मदद से उसे चैनपुर के किसी निजी का क्लिनिक में भर्ती कराया गया.वहां से प्राथमिक उपचार के बाद से सिवान रेफर कर दिया गया.