सिवान: दरौली थाना क्षेत्र के विश्वनिया शिवाला घाट स्थित झरही नदी में पैर फिसलने से कक्षा आठवीं की छात्र की डूबने से मौत हो गई है। मृतक विश्वनिया गांव निवासी संतोष पड़ीत का 15 वर्षीय पुत्र करण कुमार पड़ीत बताया जा रहा है। घटना के संबंध में परिजनो ने बताया कि मृतक करण कुमार राजकीय मध्य विद्यालय बिश्वनिया में पढ़ने गया था वही वहां से दो-तीन क्लास अटेंड कर शनिवार को स्कूल के दौरान ही शौच करने बिश्वानिया शिवाला घाट पहुंच गया। इसी दौरान शौच के बाद हाथ पैर धोने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह झरही नदी के गहरे पानी में चला गया। वही यह खबर आपकी तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई इसके बाद मछुआरों को बुलाया गया और कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को पानी से बाहर निकल गया। और स्थानीय पीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना के बाद मानवाधिकार प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार सहित अन्य ग्रामीण राजकीय मध्य विद्यालय बिस्वानिया के प्रधानाध्यापक कन्हैया उपाध्याय पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं उन लोगों का कहना है कि यदि विद्यालय में शौचालय है तो स्कूल पीरियड में बच्चा नदी किनारे कैसे गया आखिर शिक्षक बच्चों को पढ़ने के लिए और उनकी देखरेख के लिए है कि आपस में गैप लगाने के लिए।