सीवान जिले के मैरवा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन थाना प्रभारी मनोज कुमार और सीओ दिव्यराज गणेश के देख रेख में आयोजित किया गया। इस दौरान भूमि विवाद के दर्जनों मामले आये। जिसमे दोनो पक्षों को सुनते हुए तीन मामलो का निपटारा किया गया। अन्य मामलों में नोटिश कर अगले शनिवार को बुलाया गया है। शनिवार को लगे जनता दरबार मे मुड़ियारी गांव से उमाशंकर सिंह बनाम प्रभुनाथ सिंह , बड़कामाझा गांव से रमाकांत पटेल बनाम राम सजावल राय, तथा भोपतपुरा गांव से शंभु यादव बनाम सुनील यादव बनाम शम्भू शुक्ला, साहेब शुक्ला के बीच मामले को दोनो पक्षो को सुना गया। जिसके बाद सीओ ने मुड़ियारी गांव से आये मामले को न्यायालय में विचाराधीन तथा बड़कामंझा से आये मामले में आवेदक का जमीन पर कब्जा और भोपतपुरा गांव से आये मामले में दोनो पक्षो को शांति व्यवस्था कायम रखने तथा न्यायालय के आदेश का इंतजार करने की बात बताया गया। इधर कई मामले में नोटिश देने के बाद एक पक्ष जनता दरबार में आया था। तो दूसरे पक्ष के नही आने से अगले तिथि को बुलाया गया।