दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने जनसुराज में शामिल हुए । जनसुराज से ही बिहार का विकास सम्भव ।जिला पार्षद सिवान ।जिला मुख्यालय के हरदिया मोड़ स्थित जनसुराज के जिला कार्यालय में रविवार को दर्जनों जन प्रतिनिधियों एवं अधिवक्ताओं ने जनसुराज में शामिल हुए । जनसुराज के जिला अध्यक्ष इंतेखाब अहमद के अध्यक्षता में जनसुराज मिलन कार्यक्रम हुआ जिसका संचालन जिला मुख्य पार्टी प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने किया तथा धन्यवद्ज्ञापन जिला संगठन सचिव राजीव रंजन पांडेय ने किया । दरौंदा से जिला पार्षद नगीना यादव जनसुराज से जुड़ते हुए कहा कि जनसुराज से ही बिहार का विकास संभव । उन्होंने बताया कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांतकिशोर ने बिहार के बच्चों का भविष्य एवं चहुँओर विकास का जो पैदल यात्रा कर रोडमैप बना रहे है उससे आने वाले दिनों बिहार का दशा व दिशा बदल जायेगा ।